Breaking News

छात्र के लापता होने के विरोध में स्कूल व थाने के बाहर प्रदर्शन

- तीन दिन का दिया अल्टीमेटम
श्रीकरणपुर । अमर ज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बारहवीं विज्ञान संकाय के छह दिन पूर्व छात्र के लापता होने से जहां संकुल संचालकों व पुलिस की नींद हराम हो रही है, वहीं मामले के तूल पकडऩे से यहां नेतृत्व में मंगलवार प्रात: अमर ज्योति स्कूल के बाहर छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।  इससे एक बार माहौल गर्मा गया था। छात्र नेताओं की अगुआई में प्रदर्शन करते हुए उन्होंने स्कूल संचालकों पर आरोप लगाया कि यदि छात्र लापता छात्र कमल को प्रताडि़त कर सबके सामने स्कूल से बाहर निकाला। इसी कारण वह कहीं चला गया है। छात्र नेताओं ने स्कूल संचालकों को दोषी ठहराते हुए पुलिस के इस मामले में बरती जाने वाली ढलाई का भी विरोध किया। बाद में अनेक छात्रों ने नारेबाजी करते हुए स्थानीय पुलिस थाने पर भी प्रदर्शन किया। वे लोग ज्ञापन सौंपने उपखंड अधिकारी रीना छींपा के पास भी पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल संचालक और पुलिस प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि तीन दिन में छात्र कमलदीप का पता नहीं लगाया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

No comments