गणतंत्र दिवस पर 90 जनों को किया जा सकता है सम्मानित
- एडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने किया विचार-विमर्श
श्रीगंगानगर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी हैं। आज एडीएम प्रशासन नख्तदान बारहट की अध्यक्षता में गठित पुरस्कार चयन कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी कमेटी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में 105 आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया।
इसके बाद लगभग 90 आवेदन पुरस्कार के लिए चयनित किए गए। हालांकि इन चयनित आवेदनों पर भी अभी और विचार-विमर्श होगा। कमेटी ने आवेदन पत्रों को चयनित कर जिला कलेक्टर को रिपोर्ट सौंप दी है। जिला कलेक्टर इस सूची को अंतिम रूप देंगे। बैठक में 33 संस्था प्रतिनिधियों और 62 अधिकारी-कर्मचारियों ने सम्मानित होने के लिए आवेदन किया था, जिन पर विचार-विमर्श किया गया है।
श्रीगंगानगर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी हैं। आज एडीएम प्रशासन नख्तदान बारहट की अध्यक्षता में गठित पुरस्कार चयन कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी कमेटी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में 105 आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया।
इसके बाद लगभग 90 आवेदन पुरस्कार के लिए चयनित किए गए। हालांकि इन चयनित आवेदनों पर भी अभी और विचार-विमर्श होगा। कमेटी ने आवेदन पत्रों को चयनित कर जिला कलेक्टर को रिपोर्ट सौंप दी है। जिला कलेक्टर इस सूची को अंतिम रूप देंगे। बैठक में 33 संस्था प्रतिनिधियों और 62 अधिकारी-कर्मचारियों ने सम्मानित होने के लिए आवेदन किया था, जिन पर विचार-विमर्श किया गया है।
No comments