दलालों के जरिए नहीं होगी थानों में पोस्टिंग : डीजीपी
जयपुर (एसबीटी)। पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने कहाकि पुलिस थाना में अब दलालों के माध्यम से पोस्टिंग नहीं होगी। दलालों की अब खैर नहीं है। थानों में पोस्टिंग के लिए उसके पास कोई नहीं आयेगा। थाना में प्रभारी नियुक्त करने का काम पुलिस अधीक्षक का है।
अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में डीजीपी श्री गर्ग ने कहाकि अब पुलिस थाना में एसएचओ की पोस्टिंग करवाने वाले दलाल उनकी नजर में हैं। गांवों में चौकीदार व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहाकि Óहमारे यहां प्रावधान है ग्राम रक्षकों जैसा, हम उसे पारितोषक देंगे, जो हमे सहयोग करते हैं। 2007 से अभी तक इसका उपयोग नहीं किया गया। इस योजना को लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के डिकॉय ऑपरेशन के बारे में उन्होंने कहाकि डिकॉय ऑपरेशन जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि बीती जयपुर पुलिस लाइन में डिकॉय किया गया, तो 98 गार्ड अनुपस्थित मिले।
उन्होंने कहाकि पुलिस थाना में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। अगर किसी भी अधिकारी के भ्रष्टाचार की शिकायत उनके पास आई, तो शिकायत को एसीबी के सुपुर्द कर दिया जायेगा। उन्होंने कहाकि जिसके साथ अपराध हुआ है, उसकी एफआईआर तुरंत दर्ज होनी चाहिए। पुलिस सेवाओं को रोकने वाले हर अफसर का वह डिकॉय करवायेंगे।
अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में डीजीपी श्री गर्ग ने कहाकि अब पुलिस थाना में एसएचओ की पोस्टिंग करवाने वाले दलाल उनकी नजर में हैं। गांवों में चौकीदार व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहाकि Óहमारे यहां प्रावधान है ग्राम रक्षकों जैसा, हम उसे पारितोषक देंगे, जो हमे सहयोग करते हैं। 2007 से अभी तक इसका उपयोग नहीं किया गया। इस योजना को लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के डिकॉय ऑपरेशन के बारे में उन्होंने कहाकि डिकॉय ऑपरेशन जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि बीती जयपुर पुलिस लाइन में डिकॉय किया गया, तो 98 गार्ड अनुपस्थित मिले।
उन्होंने कहाकि पुलिस थाना में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। अगर किसी भी अधिकारी के भ्रष्टाचार की शिकायत उनके पास आई, तो शिकायत को एसीबी के सुपुर्द कर दिया जायेगा। उन्होंने कहाकि जिसके साथ अपराध हुआ है, उसकी एफआईआर तुरंत दर्ज होनी चाहिए। पुलिस सेवाओं को रोकने वाले हर अफसर का वह डिकॉय करवायेंगे।
No comments