Breaking News

एफ नहर को अधिक चलाने को लेकर सौंपी तथ्यात्मक रिपोर्ट

- रेग्यूलेशन की बैठक में किसानों ने किया था हंगामा
श्रीगंगानगर। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता ने गंगनहर प्रणाली की एफ नहर को 11 जनवरी को अधिक चलाने को लेकर हुए हंगामे के बाद तथ्यात्मक रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी है। इसमें बताया गया है कि शिवपुर हैड पर कार्यरत स्टाफ ने अवगत करवाया था कि हैड से डाउन स्ट्रीम में पानी की मात्रा लगातार बढ़ रही है। इस कारण सहायक व कनिष्ट अभियंता के साथ शिवपुर हैड से नेतेवाला हैड तक का निरीक्षण किया गया। वहां पाया गया की फीडर में पानी टॉप ऑफ लाइनिंग तक प्रवाहित हो रहा था। शिवपुर हैड से नीचे की सभी नहरों में पानी चल रहा था।
इससे ज्यादा पानी की आवक होने पर नहर की सुरक्षा को खतरा था। तथ्यात्मक रिपोर्ट में बताया गया है कि 11 जनवरी को एलएनपी वितरिका दो सप्ताह चल चुकी थी।
एचएच वितरिका में 170 क्यूसेक पानी बैलेंस में प्रवाहित किया जा रहा था। यदि पानी की मात्रा में बढ़त होती तो फीडर के नीचे की नहर में और पानी देना असुरक्षित हो जाता। 10 जनवरी को प्रात: 6 बजे खखा हैड पर 2480 क्यूसेक पानी था, जो लगातार बढ़ रहा था एवं रात को 10 बजे पानी की मात्रा 2516 क्यूसेक हो गई थी। इसलिए निर्णय पारित किया गया था कि एफ नहर जोकि बैलेंस में आने के कारण इसमें पानी की कमी के अनुसार इसे कम किया जाएगा और शिवपुर हैड से नीचे कैपेसिटी के अनुसार पानी दिया जाएगा।
11 जनवरी को फीडर में पानी की मात्रा के लगातार बढऩे की स्थिति बनी। एलएनपी नहर के दो सप्ताह पूरे होने के फलस्वरूप तथा एच नहर में बैलेंस में चल रहे 170 क्यूसेक पानी तथा अपस्ट्रीम में गंगनहर फीडर में बढ़ रहे पानी के सुरक्षित निस्तारण को देखते हुए एफ ब्रांच में पानी देना पारित किया गया।
तथ्यात्मक रिपोर्ट में लिखा है कि एच नहर में चल रहे व्यर्थ बैलेंस पानी को उपयोगित करने के लिए एफ ब्रांच, जोकि आगामी वरियता को 12 जनवरी को खुलनी प्रस्तावित थी, को चलाया गया।

No comments