Breaking News

पोषाहार पकाते गैस सिलेण्डर में लगी आग

- वार्ड नं. 5 के सरकारी स्कूल में हुई घटना, बड़ा हादसा टला
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी वार्ड नं. 5 के लक्खारा चौक स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 7 की रसोई में बच्चों के लिए पोषाहार पकाते समय गैस सिलेण्डर में आग लग गई। आग लगते ही एक बार तो स्कूल में भगदड़ का माहौल पैदा हो गया। महौल्ले के एक साहसी युवक ने सलेण्डर में लगी आग को बुझाकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया। आग लगने की इस घटना की सूचना अग्नि शमन विभाग को भी दे दी गई थी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची, तब तक आग पर काबु पाया जा चुका था।
दमकल से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े 11 बजे स्कूल की रसोई घर में पोषाहार पकाया जा रहा था। इसी दौरान सिलेण्डर की नोजल में आग भभक उठी। आग से हड़कम्प मच गया। ऐसे में आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना देते हुए सिलेण्डर की आग पर काबू पा लिया। दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी। आगजनी में कोई नुकसान नहीं हुआ। सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया।

No comments