Breaking News

कार, खड़े ट्रक में पीछे से घुसी, चार युवकों की दर्दनाक मौत

- आपस में दोस्त थे चारों मृतक
बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से स्विफ्ट कार जा घुसी। हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों युवक आपस में दोस्त थे। पुलिस ने ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद चारों के शव परिजनों के हवाले कर दिए गये।
थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि रात करीब सवा 12 बजे बीकानेर  से नागौर जा रही कार स्विफ्ट कार नम्बर आरजे 07 सीसी-1344 ढाका पेट्रोल पम्प के निकट खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। कार काफी ट्रक के नीचे जा धंसी। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे, तब तक कार में सवार  चारों युवकों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और नोखा के सरकारी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में मृतकों की पहचान 24 वर्षी परमजीत सिंह पुत्र बोड़ सिंह जटसिख निवासी मुक्ताप्रसाद कॉलोनी बीकानेर, इसी इलाके के रहने वाले 24 वर्षीय शोभित पुत्र हरदीप सिंह पंजाबी सुनार, सूर्योदय बस्ती बीकानेर निवासी 32 वर्षीय इमरान पुत्र अनवर  अली व इसी बस्ती के निवासी 30 वर्षीय जावेद पुत्र मुमताज अली के रूप में हुई। चारों युवक आपस में दोस्त थे। बीती रात कार में सवार होकर नागौर जा रहे थे। रास्ते में भीषण हादसा हो गया और चारों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की ओर से ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीती रात इलाके में घना कोहरा भी नहीं था। ऐसे में आशंका है कि सामने से वाहनों की लाइट चालक युवक की आंखों में पडऩे पर वह सड़क पर खड़े ट्रक को देख नहीं सका और हादसा हो गया।

No comments