ड्राइफ्रूट भी चोरी करके खाते हैं चोर
श्रीगंगानगर। चहल चौक स्थित किरयाना स्टोर से अज्ञात चोर नगदी व खाने का सामान चोरी कर लिया। चोर दुकान से ड्राइफ्रूट भी चुरा कर ले गये। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है।
सदर पुलिस के अनुसार रामदेव किरयाना स्टोर के मालिक बिहारीलाल पुत्र चंदूराम निवासी एकता कॉलोनी ने रिपोर्ट दी कि 17 जनवरी की रात को अज्ञात चोर उसकी दुकान का ताला तोड़ कर 8 हजार रुपए की नगदी व करीब 8500 रुपए के ड्राईफ्रूट चोरी करके ले गये। मुकदमे की जांच एएसआई सुमेर सिंह को सौंपी गई है।
सदर पुलिस के अनुसार रामदेव किरयाना स्टोर के मालिक बिहारीलाल पुत्र चंदूराम निवासी एकता कॉलोनी ने रिपोर्ट दी कि 17 जनवरी की रात को अज्ञात चोर उसकी दुकान का ताला तोड़ कर 8 हजार रुपए की नगदी व करीब 8500 रुपए के ड्राईफ्रूट चोरी करके ले गये। मुकदमे की जांच एएसआई सुमेर सिंह को सौंपी गई है।
No comments