Breaking News

चोरों की गैंग पकड़े जाने पर चोरी का मुकदमा दर्ज

रायसिंहनगर। घड़साना पुलिस द्वारा चोरों की गैंग पकड़े जाने के बाद  इलाके में हुई चोरी की वारदातों का मुकदमा दर्ज होने लगा है। आने वाले दिनों में चोरी के और भी मुकदमे दर्ज होंगे।
जानकारी के अनुसार गत वर्ष 26 दिसम्बर को गांव 71 आरबी में स्थित गुरूद्वारा में चोरी हो गई थी। अज्ञात चोर गुल्लक व आलमारी का ताला तोड़ कर नगदी चुरा कर ले गये थे। चोर सीसीटीवी कैमरा भी चुरा कर ले गये। उधर घड़साना पुलिस ने चोरों से पूछताछ की, तो उन्होंने गुरूद्वारा में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने गुरूद्वारा के पाठी जसपाल सिंह को बुला कर अज्ञात चोरों पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया।

No comments