Breaking News

मतदाता जागरुकता के तहत निकाली रैली

- मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली नेहरू पार्क से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरकर आमजन को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी नख्तदान बारहठ ने बताया कि लोकतांत्रिक प्रणाली में प्रत्येक नागरिक को अपना वोट बनवाना चाहिए। भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम संचालित है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा व वंचित नागरिक संबंधित बीएलओ को प्रपत्र 6 भरकर देवें, जिससे वंचित का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि जब भी मतदान दिवस आये, शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे मतदान दिवस के दिन अपने परिवार तथा अपने आस-पास के मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करें।
पूर्व प्रधानाचार्य मदनलाल सोनी ने उपस्थित छात्रों को बताया कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में वार्ड पंच, सरपंच, पार्षद, सभापति, एमएलए तथा एमपी तक के जनप्रतिनिधि मतदाता ही चुनते है। ऐसे में मतदाता दिवस का विशेष महत्व होता है तथा सभी मतदाताओं को मतदान करना चाहिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह राजावत, परियोजना अधिकारी विक्रम जोरा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सोनी, गौरव गुप्ता, पूर्ण घोडेला, अनिल चिडिय़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments