Breaking News

अधिक नशा चढऩे पर घर के आगे फेंक गये दोस्त, मौत

चूनावढ़। गांव 8 एचएच दानीवाला में अत्याधिक नशा करने पर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक 30 वर्षीय सुरेन्द्र नायक पुत्र दुलीचंद नायक निवासी 8 एचएच था। उसके पिता दुलीचंद ने रिपोर्ट दी कि 19 जनवरी की रात को दो युवक उसके पुत्र सुरेन्द्र को घर के पास फैंक कर चले गये। उन युवकों ने बताया कि सुरेन्द्र ने कोई नशा किया हुआ था। नशीली गोलियां या शराब का नशा हो सकता है।
उस रात उसने पुत्र को संभाला और श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां इलाज के दौरान सुरेन्द्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। प्रकरण की जांच हवलदार चतरूराम कर रहे हैं।

No comments