Breaking News

आलिया भट्ट ने मार्केट रेट से ज्यादा पर खरीदा बंगला

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए साल 2019 की शुरुआत काफी अच्छी रही. एक तरफ उनकी आने वाली फिल्म 'गली बॉयÓ हर तरफ छाई हुई है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने एक आलीशान घर खरीदा. लेकिन घर खरीदने में एक गलती हो गई. गलती ये कि आलिया भट्ट ने उस प्रॉपर्टी को असल कीमत से दोगुने दाम पर खरीदा है. आलिया ने ये नया फ्लैट मुंबई के जूहू इलाके में खरीदा है. डीएनए में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ये घर एक आलीशान बिल्डिंग के फस्र्ट फ्लोर पर है. आलिया ने इस घर के लिए 13.11 करोड़ रुपए दिए हैं. जबकि इस फ्लैट की असल कीमत 7.86 करोड़ रुपए बताई जा रही है. अब एक तरफ आलिया के ज्यादा पैसे देने की खबर चल रही है. वहीं दूसरी तरफ स्॥्य वेंचर्स के संगीत हेमंत कुमार का कहा कुछ और है. उनके मुताबिक ये एक प्रीमियम प्रॉपर्टी है. इसके लिए जो कीमत आलिया ने चुकाई है वह ज्यादा नहीं है. वह प्रॉपर्टी ऐसी है जहां कोई भी सेलेब्रिटी पैसे लगाना चाहेगा. इस 'प्रीमियम फ्लैटÓ के अलावा जूहू में आलिया के दो और फ्लैट हैं. यह उन्होंने साल 2015 में अनुपम खेर और किरन खेर से खरीदे थे. इनकी कीमत 5.16 करोड़ और 3.83 करोड़ थी.

No comments