Breaking News

एक और दुष्कर्मी बाबा गिरफ्तार, पहले छोटी बहन से किया रेप, फिर बड़ी को बनाया शिकार

 बिहार। सुपौल जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, विश्व कबीर विचार मंच के एक अंतरराष्ट्रीय संत पर दो सगी बहनों के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. पीडि़ता की शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. पहले आरोपी बाबा ने साल 2010 में छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किया. फिर वीडियो बनाकर उसका लगातार यौन शोषण करता रहा. जब बाबा का इतना से भी मन नहीं भरा तो उसने पीडि़ता की बड़ी बहन से साल 2016 में दुष्कर्म किया. इस दौरान बाबा ने वीडियो बनाकर उसका भी ब्लेकमेल किया. आरोपी बाबा ने लगातार दोनों बहनों का यौन शोषण करता रहा. लेकिन इस बीच जब राम रहीम को सजा मिली तो बहनों ने हिम्मत जुटाकर कई जगह ईमेल के जरिये शिकायत की. जिसके बाद कल एसपी मृत्युजंय कुमार चौधरी को ये मेल प्राप्त हुआ. इस बीच दोनों बहनों में से एक सुपौल पहुंच कर महिला थाने में लिखित में आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस ने एक पल भी देरी किये बिना संत को मधुबनी जिले के फुलपरास स्थित कबीर मंच के आश्रम से गिरफ्तार कर लिया. दरअसल ये कहानी साल 2009 में ही शुरु हुई थी. पीडि़ता के पिता कबीर विचार मंच से जुड़े हुए थे और लुधियाना में रहकर अपना कार्य भी करते थे. इस दौरान पीडि़ता के पिता ने बाबा मनमोहन साहेब को अपने घर लुधियाना बुलाया. जहां दोनों बहनो से बाबा की मुलाकात भी हुई.

No comments