शुगर मिल कार्यालय पर किसानों का धरना
- लगातार मिल के बंद होने से किसानों की परेशानी बढ़ी
श्रीगंगानगर। किसानों ने आज शुगर मिल जीएम कार्यालय के बाहर विरोध स्वरूप धरना लगा दिया। किसानों का कहना था कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण मिल लगातार बंद होती है। इससे किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले तीन दिन से किसान मिल के बाहर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खड़े हैं। मिल प्रशासन को इससे कोई लेना-देना नहीं है। आज सुबह 4.30 बजे के करीब टरबाइन बंद हो गई। जिसके बाद मिल को 8.30 बजे चलाया गया। थोड़ी देर बाद मिल फिर बंद हो गई। किसानों में इस बात को लेकर रोष था कि बार-बार मिल बंद हो रही है। इसके अलावा प्रशासक कहता है कि 15 हजार क्विंटल गन्ने की पिराई रोजाना की जा रही है जबकि 8 हजार क्विंटल गन्ना ही पिराई बड़ी मुश्किल से हो रहा है। श्रीगंगानगर किसान समिति के संयोजक रणजीत सिंह राजू, विक्रम जीत सिंह सहित अनेक किसानों ने जीएम कार्यालय के बाहर ही धरना लगाकर नारेबाजी की। बाद में जीएम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार कर किसानों को राहत प्रदान की जाएगी।
श्रीगंगानगर। किसानों ने आज शुगर मिल जीएम कार्यालय के बाहर विरोध स्वरूप धरना लगा दिया। किसानों का कहना था कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण मिल लगातार बंद होती है। इससे किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले तीन दिन से किसान मिल के बाहर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खड़े हैं। मिल प्रशासन को इससे कोई लेना-देना नहीं है। आज सुबह 4.30 बजे के करीब टरबाइन बंद हो गई। जिसके बाद मिल को 8.30 बजे चलाया गया। थोड़ी देर बाद मिल फिर बंद हो गई। किसानों में इस बात को लेकर रोष था कि बार-बार मिल बंद हो रही है। इसके अलावा प्रशासक कहता है कि 15 हजार क्विंटल गन्ने की पिराई रोजाना की जा रही है जबकि 8 हजार क्विंटल गन्ना ही पिराई बड़ी मुश्किल से हो रहा है। श्रीगंगानगर किसान समिति के संयोजक रणजीत सिंह राजू, विक्रम जीत सिंह सहित अनेक किसानों ने जीएम कार्यालय के बाहर ही धरना लगाकर नारेबाजी की। बाद में जीएम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार कर किसानों को राहत प्रदान की जाएगी।

No comments