Breaking News

मुख्य मार्गों पर करें लाइनिंग ताकि न हो अतिक्रमण: कलेक्टर

- आरबी नहर में पानी चोरी की निष्पक्ष जांच के आदेश
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा जो मार्ग गोद लिये गये है, उसमें स्थानीय निकायों का जो सहयोग चाहिए, वह मिलेगा। उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर सड़क पर जो सामान रखा होता है, वहां पर लाईनिंग कर दी जाये, जिससे व्यापारी लाईन से आगे सामान नही रखेगें। जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने मार्ग गोद लेने की जो पहल की है, इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। इससे मार्ग अतिक्रमण मुक्त होगें, वही पर यातायात में सुगमता रहेगी।
जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि दुग्ध योजना में प्राप्त 60 लाख रूपये की राशि सभी ब्लॉक को समान रूप से वितरित करें तथा सरकार को बजट के लिये पत्र लिखा जाये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये है कि स्वीकृत सभी गौरव पथ का निर्माण कार्य प्रारम्भ होना चाहिए। जिला कलक्टर ने आरबी नहर पर पानी चोरी के प्रकरण में जल संसाधन विभाग को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिये है।

No comments