Breaking News

पुलिस के साथ औषधि नियंत्रक विभाग भी करे कार्यवाही

- 20 दिनों में नशे की 2 लाख गोलियां पकड़ी गई
श्रीगंगानगर (एसबीटी न्यूज)। जिला कलक्टर श्री नकाते ने कहा कि जिले में नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिये पिछले कई दिनों से पुलिस विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है तथा नशीली गोलियां व कैप्सूल पकडे गये है।
पिछले 20 दिन में लगभग 2 लाख गोलियां पकड़ी गई है। उन्होंने इस कार्यवाही को लगातार बनाये रखने के साथ-साथ औषधि नियंत्रक विभाग को निर्देश दिये कि सादुलशहर क्षेत्र के अलावा जिले भर में नशीली दवाओं का विक्रय करने वालों के विरूद्घ प्रभावी कार्यवाही की जाये। औषधि विभाग द्वारा जा अनुज्ञापत्र निलम्बित व निरस्त किये जाते है, उन मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण करें कि कही वे खुले तो नही है।

No comments