Breaking News

राजस्थान के आला अफसरों को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी

- राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग को भेजी सूची
- श्रीगंगानगर में एसपी, कलेक्टर और अन्य पदों पर रहे अफसर भी शामिल
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में एसपी, कलेक्टर और अन्य पदों पर रहे अफसरों को लोकसभा चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें राज्य के 40 आईएएस, 23 आईपीएस और 20 आरएएस अधिकारी शामिल हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने इन अधिकारियों के नाम भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिए हैं. हाल ही में आयोग ने सरकार से चुनाव में पर्यवेक्षक लगाने के लिए अधिकारियों के नाम मांगे थे.
मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के साथ चर्चा के बाद अधिकारियों के नाम फाइनल किए हैं. आयोग ने गहलोत सरकार को 10 जनवरी तक अधिकारियों के नाम भेजने के निर्देश दिए थे, लेकिन राज्य में नई सरकार के गठन होने के बाद ब्यूरोक्रेसी में हुए फेरबदल के कारण आयोग को नाम भेजने में विलंब हो गया था.
सूची में ये आईएएस अधिकारी हैं शामिल
राज्य सरकार की ओर से आयोग को भेजी गई सूची में मुख्य रूप से आईएएस पी. रमेश, कैलाशचंद मीणा, सुबेसिंह यादव, दुर्गा जोशी, वी. श्रवण कुमार, ओमप्रकाश, कैलाश बैरवा, सुधीर कुमार शर्मा, बाबूलाल मीणा, वीरेंद्र सिंह बांकावत, यज्ञमित्र सिंह देव, केके पाठक, आशुतोष एटी पेडणेकर, सुची शर्मा, कृष्ण कुणाल, नीरज के. पवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रवि कुमार सुरपुर और अंबरीश कुमार का नाम शामिल है.
आईपीएस में इन अधिकारियों के नाम का किया गया है चयन
आईपीएस अधिकारियों में मुख्य रूप से संजय अग्रवाल, अशोक कुमार राठौड़, दिनेश एमएन, सुस्मीत बिश्वास, विनीता ठाकुर, विजय कुमार सिंह, रूपेंद्र सिंह, जोस मोहन, नितिनदीप ब्लग्गन, गौरव श्रीवास्तव, शरत कविराज, विकास कुमार, दीपक कुमार, डॉ विष्णुकांत, राजेश सिंह, पंकज कुमार चौधरी, रामेश्वर सिंह, देशमुख परिस अनिल और मनीष अग्रवाल का नाम बताया जा रहा है.
आरएएस अधिकारियों की सूची में ये अधिकारी बताए जा रहे हैं शामिल
आरएएस अधिकारियों में शक्ति सिंह राठौड़, रश्मि शर्मा, टीकमचंद बोहरा, पुष्पा सत्यानी, अजय सिंह राठौड़, रामावतार मीणा प्रथम, राजेन्द्र कुमारी, अल्पा चौधरी, संचिता विश्नाई, कमलराम मीणा, राकेश कुमार शर्मा, मूलचंद, सुखवीर सैनी, जसवंत सिंह, मेघना चौधरी, रामनिवास जाट द्वितिय, जयनारायण मीणा, भागचंद भदाल, गौरव चतुर्वेदी और सत्तार खान का नाम सूची में शामिल बताया जा रहा है.
विभिन्न राज्यों में बतौर पर्यवेक्षक किए जाएंगे नियुक्त
भारत निर्वाचन आयोग इन सभी अधिकारियों की आगामी लोकसभा चुनाव में विभिन्न राज्यों में बतौर पर्यवेक्षक ड्यूटी लगाएगा. आयोग इन अधिकारियों को दिल्ली के चाणक्यपुरी में चुनाव के लिए ट्रेनिंग देगा. इसके बाद आयोग अधिकारी की बतौर चुनाव ड्यूटी नियुक्त पत्र राज्य के कार्मिक विभाग को भेजेगा. आयोग केवल विशेष परिस्थितियों में ही अधिकारियों को चुनाव में ड्यूटी लगाने का आवेदन स्वीकार करेगा.

No comments