Breaking News

परिजनों व रिश्तेदारों का पुलिस थाना पर धरना

- रेलवे ट्रक पर पलम्बर की लाश मिलने का मामला
रायसिंहनगर। पिछले दिनों रेलवे ट्रेक पर पलम्बर सतपाल मेघवाल की लाश मिलने के बाद मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर परिजनों, रिश्तेदारों ने आज फिर पुलिस थाना के समक्ष धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर पुलिस थाना का मैन गेट बंद करके पुलिस फोर्स तैनात कर दी।
जानकारी के अनुसार पलम्बर सतपाल मेघवाल की लाश मिलने के बाद  परिजनों ने अज्ञात युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला करार दे दिया था, लेकिन परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने पिछले दिनों पुलिस थाना प्रभारी का घेराव करते हुए मुकदमे की निष्पक्ष जांच करने के लिए पुलिस को तीन दिन का समय दिया था, लेकिन आज तक पुलिस की जांच पूर्ण नहीं होने और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर परिजनों में रोष फैल गया। मृतक सतपाल मेघवाल की मां, पत्नी, तीन बच्चों, रिश्तेदारों ने आज पुलिस थाना के समक्ष धरना शुरू कर दिया। धरने में पार्षद संतलाल मेघवाल व भाजपा नेता बंशीलाल मेघवाल व कामरेड रवि मालिया भी शामिल हुए। मृतक के परिजनों ने इलाके के नेताओं व जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग मांगा था, लेकिन तीन नेताओं के अलावा कोई और नेता धरने में शामिल नहीं हुए।
उधर पुलिस ने मुख्य गेट को बंद करके भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया, लेकिन परिजनों को वार्ता के लिए थाने के अंदर तक नहीं बुलाया। गौरतलब है कि पिछले दिनों समीर कुरेशी पर जानलेवा हमले का आरोपी सतपाल पलम्बर घटना की रात रेलवे ट्रेक पर मृत अवस्था में मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया था। परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे।

No comments