Breaking News

संयुक्त निदेशक ने की स्वाइन फ्लू संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा

- जिला राजकीय चिकित्सालय के वार्डांे का निरीक्षण किया
श्रीगंगानगर। जिले में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू रोग के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक (बीकानेर) डॉ. एचएस बराड़ गुुरुवार को जिला राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। संयुक्त निदेशक ने चिकित्सालय मेंं संचालित हो रहे स्वाइन फ्लू वार्ड का अवलोकन करते हुए संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
पीएमओ डॉ. पवन सैनी ने बताया कि डॉ. बराड़ ने आज सुबह जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वाइन फ्लू वार्ड का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती रोगियों की जानकारी ली और वार्ड प्रभारी डॉ. देवकांत शर्मा ने रोगियों को दिए जा रहे उपचार बारे पूछा। इसके बाद डॉ. बराड़ ने वार्ड में स्वाइन फ्लू रोग की उपलब्ध दवा, वीटीएम की जानकारी ली। ओपीडी का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात् पीएमओ कक्ष में स्वाइन फ्लू संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए चिकित्सकों से चर्चा की। पीएमओ डॉ. सैनी ने बताया कि स्वाइन फ्लू संबंधी उपचार के लिए चिकित्सालय में अलग से वार्ड संचालित हैं। इसमें 6 रोगी उपचाराधीन हैं। इनमेें से चंदो देवी जांच में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव है जबकि 5 अन्य संभावित हैं। उन्होंने सर्दी के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर जुकाम, खांसी, बुखार के रोगियों से सावधानी बरतते हुए स्वस्थ व्यक्तियों से अलग रहने और पर्याप्त चिकित्सकों की देखरेख में उपचार करवाने की सलाह दी है।


No comments