अब मनमानी बिजली कटौती हो तो मुख्यमंत्री को करें शिकायत
- मुख्यमंत्री का निर्देश- सुबह 7 से 11 और शाम को 6 से 10 बजे तक नहीं काटी जाए बिजली
श्रीगंगानगर। अब विद्युत निगम के अधिकारी मनमाने तरीके से बिजली कटौती नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का निर्देश। गहलोत ने खास तौर पर निर्देश जारी किया है कि प्रदेश में घरेलू बिजली आपूर्ति में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 6 बजे से 10 बजे तक कोई कटौती नहीं होगी।
अगर कहीं उपरोक्त समय में बिजली कटौती की जाती है तो लोगों को मुख्यमंत्री तक इस आशय की शिकायत पहुंचानी चाहिए। अगर लोग शिकायत करेंगे तो दोषी अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होना तय है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों की पालना होने से लोगों को मनमानी कटौती से निजात मिलेगी। खासकर, गर्मियों में बिजली कटौती के कारण होने वाली समस्याएं नहीं सामने आएंगी।
गर्मियों में विद्युत अधिकारी जब जी चाहे कटौती कर लेते हैं। भीषण गर्मी में लोगों का बिजली कटौती होने के कारण बुरा हाल हो जाता है।
गहलोत ने जो निर्देश दिए हैं, उसके अनुसार मांग राशि जमा कराने वाले एक लाख किसानों को जून तक विद्युत कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इसके अलावा सौभाग्य योजना में जिन्हें कनेक्शन नहीं मिले, उन्हें मार्च तक दिए जाएंगे।
श्रीगंगानगर। अब विद्युत निगम के अधिकारी मनमाने तरीके से बिजली कटौती नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का निर्देश। गहलोत ने खास तौर पर निर्देश जारी किया है कि प्रदेश में घरेलू बिजली आपूर्ति में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 6 बजे से 10 बजे तक कोई कटौती नहीं होगी।
अगर कहीं उपरोक्त समय में बिजली कटौती की जाती है तो लोगों को मुख्यमंत्री तक इस आशय की शिकायत पहुंचानी चाहिए। अगर लोग शिकायत करेंगे तो दोषी अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होना तय है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों की पालना होने से लोगों को मनमानी कटौती से निजात मिलेगी। खासकर, गर्मियों में बिजली कटौती के कारण होने वाली समस्याएं नहीं सामने आएंगी।
गर्मियों में विद्युत अधिकारी जब जी चाहे कटौती कर लेते हैं। भीषण गर्मी में लोगों का बिजली कटौती होने के कारण बुरा हाल हो जाता है।
गहलोत ने जो निर्देश दिए हैं, उसके अनुसार मांग राशि जमा कराने वाले एक लाख किसानों को जून तक विद्युत कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इसके अलावा सौभाग्य योजना में जिन्हें कनेक्शन नहीं मिले, उन्हें मार्च तक दिए जाएंगे।
No comments