Breaking News

कोतवाली की नाक के नीचे चोरी की वारदातें, दो दुकानों से नगदी पार

श्रीगंगानगर। कोतवाली थाना की नाक के नीचे बीती रात किताबों की दो दुकानों से नगदी चोरी हो गई। यह दुकानें पुलिस थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस ने आज सुबह मौका मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, लेकिन चोरों का कोई पता नहीं चल पाया।
मौके पर पहुंचे एएसआई भरतप्रसाद गुप्ता ने बताया कि कोतवाली के सामने स्थित राजस्थान पुस्तक सदन व अग्रवाल ब्रदर्स में चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात चोर छत के रास्ते दुकानों में घुसे और गल्ले तोड़ कर उसकी रखी रेजगारी के करीब बीस हजार रुपए चुरा लिए। पुलिस के मुताबिक पास ही दुकानों का निर्माण कार्य चल रहा है।
ऐसे में आशंका है कि अज्ञात चोर निर्माणाधीन दुकान से होकर किताबों की दुकानों की छत पर पहुंचे और छत का दरवाजा तोड़ कर भीतर घुसे। दुकान मालिक रविन्द्र अग्रवाल व सुभाष अग्रवाल ने बताया कि कई वर्ष पूर्व में भी इसी तरह से चोरी की वारवातें हुई थी। छत के रास्ते से चोर आये थे। आज सुबह करीब दस बजे जब वह दुकानों पर आये, तो गल्ले टूटे देखे। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उधर पुलिस ने बताया कि सीसी टीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर चोरों के बारे में सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments