Breaking News

रामगढ़ सीट कांग्रेस की झोली में, साफिया खान विजयी

जयपुर। अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर 28 जनवरी को हुए चुनाव का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया है।  मतगणना के बाद कांग्रेस की साफिया खान को 12,228 मतों से विजयी घोषित किया गया है. साफिया खान ने बीजेपी के सुखवंत सिंह को हराया है. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के जगत सिंह रहे.
साफिया खान को कुल 83,311 वोट मिले, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार सुखवंत सिंह को 71,083 वोट मिले हैं. बसपा उम्मीदवार जगत सिंह को 24,856 वोट मिले हैं. अलवर के बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में 17 राउंड में मतगणना पूरी हुई.
प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों में 199 पर 7 दिसंबर को मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को नतीजों की घोषणा हुई थी. इनमें से 99 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी रहे थे. जबकि बीजेपी ने 73 सीटें जीती थी. रामगढ़ सीट पर चुनाव बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद स्थगित कर दिया गया था. यहां 28 जनवरी को हुए मतदान में 79.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।


No comments