Breaking News

नॉलेज के पीछे दौडि़ए, माक्र्स दौड़कर आएंगे

- नई दिल्ली में बच्चें की क्लास में बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा से पहले छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप नॉलेज के पीछे दौडि़ए, माक्र्स दौड़कर आएंगे।
आप अपने रिकॉर्ड से 'कॉम्पिटिशनÓ कीजिए और हमेशा अपने रिकॉर्ड ब्रेक कीजिए। इससे आप कभी निराश नहीं होंगे और तनाव में नहीं रहेंगे।
आज तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 'परीक्षा पे चर्चाÓ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि समय को बर्बाद करना हमारी आदत बन गई है। बच्चों की बच्चों से तुलना करना ठीक नहीं है।
तुलना से बच्चों पर बहुत फर्क पड़ता है। बच्चों को प्रोत्साहित करना जरूरी है। अभिभावकों का सकारात्मक रवैया, बच्चों की जिंदगी की बहुत बड़ी ताकत बन जाता है।
मोदी ने कहा कि बच्चों, शिक्षकों व मां -बाप किसी को भी डिप्रेशन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। अगर समय रहते बच्चों से सही तरह से बातचीत करेंगे, उनके साथ समय बिताएंगे तो ऐसी स्थिति से आसानी निपटा जा सकता है। 
मोदी ने कहा कि कसौटी बुरी नहीं होती, हम उसके साथ किस प्रकार के साथ डील करते हैं उस पर निर्भर करता है। मेरा तो सिद्धांत है कि कसौटी कसती है, कसौटी कोसने के लिए नहीं होती है। एग्जाम को अगर हम अवसर मानें तो इसमें मजा आएगा।
मोदी ने कहा कि जब मन में अपनेपन का भाव पैदा हो जाता है तो फिर शरीर में ऊर्जा अपने आप आती है और थकान कभी घर का दरवाजा नहीं देखती है। जो सफल लोग होते हैं, उन पर समय का दबाव नहीं होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्होंने अपने समय की कीमत समझी होती है।

No comments