Breaking News

करीना ने शो में ननद सौहा से पूछा पति कुणाल के बारे में ये सवाल


बॉलीवुड एक्ट्रैस करीना कपूर खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुईं हैं। दरअसल करीना कपूर खान एक शो कर रही है जिसकी वीडियो उन्होंने शेयर की है। इस वीडियो में करीना अपनी ननद सौहा अली खान के साथ बैठी हुईं हैं। इस वीडियो में करीना सौहा अली खान के साथ सवाल जवाब करती दिख रही है। एक सवाल करते हुए करीना ने सौहा अली खान से पूछा कि जब से बच्चा पैदा हुआ है तब के बाद से पति कुनाल में कुछ बदलाव आएं हैं के नही। इसका जवाब देते हुए सौहा करती है कि हां, जब से इनाया पैदा हुई है तब के बाद से कुनाल में काफी बदलाव आएं हैं। वह अपने वक्त को अच्छे से एडजस्ट करते हैं। बाकि क्या क्या पूछा करीना ने जानने के लिए देखें ये वीडियों

No comments