Breaking News

पलम्बर की हत्या या आत्महत्या?

रायसिंहनगर। दो दिन पहले पलंबर सतपाल मेघवाल की संदिग्ध मौत के बाद यह हत्या है या फिर आत्महत्या, अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। हालांकि परिजनों ने अज्ञात जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।
पुलिस ने हत्या के दर्ज मुकदमे की जांच को आगे बढ़ाते हुए परिजनों के बयान दर्ज किए, लेकिन पुलिस आज तक कोई नतीजे पर नहीं पहुंची। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को राउंडअप किया हुआ है, जो उस समय मिस्त्री सतपाल मेघवाल के साथ मौजूद था। मामले को लेकर कल भी एक बड़ी लापरवाही सामने आई थी, जिसमें मामूली रूप से घायल के बयान पर पुलिस ने जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था।
जांच में युवक की जांच रिपोर्ट सामान्य आई थी। पुलिस द्वारा समीर कुरेशी के बयानों पर चार लोगों पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया हुआ है। जिस प्रकार मारपीट के बाद पलंबर मिस्त्री की लाश 24 पीएस के पास रेल पटरी पर मिली थी। पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही सतपाल मेघवाल की मौत के असली कारणों का खुलासा करने की स्थिति में होगी।

No comments