Breaking News

जीकेएसबी के तीन अधिकारियों को 16 सीसी का नोटिस

- ऋण वितरण मामले में प्रबंध निदेशक ने की कार्रवाई
श्रीगंगानगर। दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक की रावला शाखा के तत्कालीन प्रबंधक द्वारा बिना अनुमति ऋण वितरण करने के मामले में तीन अधिकारियों को 16 सीसी का नोटिस दिया गया है। सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक ने उक्त नोटिस जारी करते हुए तीनों अधिकारियों से जवाब-तलबी की है।
केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक दीपक कुक्कड़ ने बताया कि रावला शाखा के तत्कालीन प्रबंधक साहबराम सोमटा द्वारा बिना अनुमति 3.98 करोड़ रुपए के ऋण वितरण करने के मामले में तीन अधिकारियों को 16 सीसी का नोटिस दिया गया है। इनमें केन्द्रीय सहकारी बैंक के वरिष्ठ मुख्य प्रबंधक विकास गर्ग, तत्कालीन ऋण-कम्प्यूटर के वरिष्ठ प्रबंधक पवन शर्मा और बैंकिंग प्रबंधक महेंद्रप्रताप ज्याणी शामिल हैं।
बैंक के तीनों वरिष्ठ अधिकारियों को 16 सीसी का नोटिस देते हुए जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहींं होने पर आगामी कार्रवाई के तहत इन तीनों अधिकारियों को चार्जशीट दी जाएगी। समझा जा रहा है कि 3.98 करोड़ रुपए के ऋण वितरण मामले में इन अधिकारियों की भी लापरवाही रही। इन्होंने अपने कर्तव्य का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया। इसके मद्देनजर प्रबंध निदेशक ने इन्हें 16 सीसी का नोटिस देने की कार्रवाई अमल में लाई है।

No comments