Breaking News

इंदिरा गांधी नहर की आरडी 185 माइनर में आया कटाव

- कई बीघा फसलों में पानी फैला
श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ क्षेत्र में इन्दिरा गांधी नहर की आरडी 185 माइनर में कटाव आने से कई बीघा भूमि में पानी फैल गया, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। खेतों में पड़ी फसल पानी में डूब गई। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नहर में पानी कम करवाया और उसे बांधने के प्रयास शुरू कर दिये। नहर टूटने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस क्षेत्र के किसान पानी की भयंकर कमी से जूझ रहे थे, क्योंकि इस क्षेत्र में किसानों को कम ही पानी मिल रहा था।
ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई विभाग नहरों की मरम्मत आदि पर ध्यान नहीं देता है। इस कारण नहर टूट जाती है।
ग्रामीणों ने आरोप था कि सिंचाई विभाग को नहर टूटने की समय पर सूचना दी गई, लेकिन वे काफी देरी से पहुंचे। इस वजह से किसानों की फसल खराब हो गई। उन्होंने बताया कि पहले से ही पानी कम आ रहा था। अब नहर टूटने से रही-सही कसर पूरी हो गई।

No comments