Breaking News

कृषि उन्नति मेले में किसानों को दी तकनीकी जानकारी

- दोपहर बाद मेले में पहुंचे अतिथि
श्रीगंगानगर। कृषि विभाग की आत्मा परियोजनान्तर्गत दो दिवसीय 'कृषि उन्नति किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनीÓ सोमवार से शुरु हो गया। सुबह शुरुआत प्रदर्शनी-किसान गोष्ठी से हो गई, लेकिन दोपहर तक औपचारिक रुप से किसान मेले का उद्घाटननहीं हो पाया था। तकरीबन दो बजे अतिथि मेलास्थल पहुंचे।
रामलीला मैदान में आयोजित 'कृषि उन्नति किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनीÓ में कृषि विभाग, कृषि अनुसंधान केंद्र, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, डेयरी, कृषि विपणन सहित सम्बद्धित विभागों की सहभागिता रही। इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित किसानों को स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक (अनुसंधान) डॉ. एसएल गोदारा, पूर्व निदेशक (अनुसंधान) डॉ. पीएल नेहरा सहित अन्य ने उपयोगी जानकारी दी।
पूर्व निदेशक (अनुसंधान) डॉ. एमके कौल ने किन्नू उत्पादन तकनीक पर किसानों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए जबकि रीजनल फू्रट स्टेशन अबोहर (पंजाब) के डॉ. पुरुषोत्तम अरोड़ा ने किन्नू में कीट प्रबंधन के तौर-तरीके बताते हुए अधिक उत्पादन लेने का आह्वान किया। कृषि विज्ञान केंद्र अबोहर (पंजाब) के वैज्ञानिक डॉ. पुरुषोत्तम अरोड़ा ने भी किन्नू में रोग प्रबंधन विषय पर व्याख्यान देते हुए किसानों की जिज्ञासाएं शांत कीं। कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के स्थानीय अधिकारी-वैज्ञानिक भी मेेले में मौजूद रहे। तकरीबन दो बजे करणपुर विधायक गुरमीतसिंह कुन्नर, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका श्योराण और जिला कलक्टर शिवप्रकाश मदान नकाते सहित अन्य अतिथि मेलास्थल पहुंचे। गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ इनसे पहले पहुंचे।
किन्नू प्रतियोगिता मेंं दिखाया उत्साह
उद्यान विभाग की ओर से आयोजित फल (किन्नू) प्रतियोगिता में किसानों ने उत्साह दिखाया। विभाग के सहायक निदेशक केशव कालीराणा ने बताया कि मेला आयोजन के तहत पहले दिन 28 जनवरी को किन्नू फल और दूसरे दिन 29 जनवरी को सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता होगी। फल प्रतियोगिता में किन्नू और सब्जी प्रतियोगिता में गाजर, फूलगोभी एवं पत्तागोभी को शामिल किया गया है। विभाग के जसवंत बराड़ ने बताया कि फल प्रतियोगिता में दोपहर 2 बजे तक नब्बे उत्पादक विभिन्न किस्मों, रंग और साइज के किन्नू लेकर पहुंचे। दोपहर बाद 4 बजे इनमें से सर्वश्रेष्ठ का चयन कर तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

No comments