श्रीगंगानगर सीट के दावेदारों ने दौड़-भाग कर दी तेज
- ले रहे उच्च् संपर्कों का सहारा
- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकटें बीस फरवरी तक घोषित होने की संभावना
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के लिए बीस फरवरी तक कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा होने की तैयारी के चलते श्रीगंगानगर सीट पर कांग्रेस टिकट पर चुनाव लडऩे के इच्छुक नेता और अधिक सक्रिय हो गए हैं। टिकट के दावेदारों ने दिल्ली और जयपुर तक दौड़भाग तेज कर दी है। नेता अपनी दावेदारी आलाकमान तक पहुंचाने के लिए उच्च संपर्कों का सहारा ले रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए मिशन-25 पर काम कर रही है। इस मिशन के तहत कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है। कांग्रेस 20 फरवरी तक सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की तैयारी में है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों के भीतर ही संभावित उम्मीदवारों के नाम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के पास भेज दिए जाएंगे। कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने इसकी पुष्टि की है कि राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और अगले महीने नामों की घोषणा की जा सकती है।
पांडे ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों पर 13 जनवरी को बैठकें हुई थी। इसकी रिपोर्ट मेरे पास आ गयी है।
प्रदेश चुनाव समिति इसे देखेगी और उसके जो भी सुझाव होंगे वो हम जल्द से जल्द केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेंगे। पूरी संभावना है कि 20 फरवरी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
श्रीगंगानगर में ये हैं प्रबल दावेदार
श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, पूर्व सांसद शंकर पन्नू तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ललित मेहरा प्रबल दावेदारी जता रहे हैं। वैसे तेरह जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुई बैठक में करीब तीन दर्जन लोगों ने टिकट के लिए आवेदन पेश किया था।
- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकटें बीस फरवरी तक घोषित होने की संभावना
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के लिए बीस फरवरी तक कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा होने की तैयारी के चलते श्रीगंगानगर सीट पर कांग्रेस टिकट पर चुनाव लडऩे के इच्छुक नेता और अधिक सक्रिय हो गए हैं। टिकट के दावेदारों ने दिल्ली और जयपुर तक दौड़भाग तेज कर दी है। नेता अपनी दावेदारी आलाकमान तक पहुंचाने के लिए उच्च संपर्कों का सहारा ले रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए मिशन-25 पर काम कर रही है। इस मिशन के तहत कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है। कांग्रेस 20 फरवरी तक सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की तैयारी में है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों के भीतर ही संभावित उम्मीदवारों के नाम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के पास भेज दिए जाएंगे। कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने इसकी पुष्टि की है कि राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और अगले महीने नामों की घोषणा की जा सकती है।
पांडे ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों पर 13 जनवरी को बैठकें हुई थी। इसकी रिपोर्ट मेरे पास आ गयी है।
प्रदेश चुनाव समिति इसे देखेगी और उसके जो भी सुझाव होंगे वो हम जल्द से जल्द केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेंगे। पूरी संभावना है कि 20 फरवरी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
श्रीगंगानगर में ये हैं प्रबल दावेदार
श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, पूर्व सांसद शंकर पन्नू तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ललित मेहरा प्रबल दावेदारी जता रहे हैं। वैसे तेरह जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुई बैठक में करीब तीन दर्जन लोगों ने टिकट के लिए आवेदन पेश किया था।
No comments