Breaking News

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया कालवासिया का सर्वे

- मृतका के घर पहुंचे सीएमएचओ
श्रीगंगानगर। सादुलशहर तहसील के गांव कालवासिया में गत दिवस स्वाइन फ्लू से पीडि़त महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह सर्वे किया। विभाग के अनुसार कालवासिया निवासी पूनम (28) पत्नी ईश्वर सहारण की गत दिवस मौत हो गई। गंगानगर के मेदांता में वह उपचाराधीन थी। 7 माह की गर्भवती पूनम की जांच एसआरएल लैब में हुई थी, जिसमें उसे स्वाइन फ्लू का संभावित रोगी बताया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतका का सैम्पल नहीं ले सकी। इस पर गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बीसीएमओ के साथ कालवासिया गांव पहुंचकर मृतका के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बीसीएमओ सहित टीम ने पूरे गांव का सर्वे किया है। 800 में से 700 घरों का सर्वे हो चुका है। इस बीच विभाग की संख्या अनुसार जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के 29 रोगी मिले हैं। कल 3 रोगियों की जांच में पुष्टि हुई। इनमें से 2 अनूपगढ़ और 1 पदमपुर क्षेत्र निवासी है।

No comments