होटल मालिक व हिस्ट्रीशीटर सहित पांच जुआरी गिरफ्तार
- मोटी रकम बरामद
भादरा। पुलिस ने बीती रात कस्बे में स्थित एक होटल में दबिश देकर जुआ घर का पर्दाफाश किया। पुलिस ने होटल मालिक व हिस्ट्रीशीटर सहित पांच जनों को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए दबोच लिया। इनके कब्जा से सवा लाख रुपए से अधिक की नगदी बरामद हुई है। इस कार्रवाई में भादरा पुलिस को अलग रखा गया।
जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र ङ्क्षसह मीणा को अम्बेडकर चौक पर स्थित मारवाड़ी होटल एण्ड रेस्टोरेंट में जुआ चलने की सूचना मिली। सूचना देने वाले ने भादरा पुलिस को कार्रवाई में साथ नहीं रखने का आग्रह किया था। इस पर भिरानी पुलिस थाना प्रभारी रामकुमार लेघा व एएसपी कार्यालय के हवलदार सहीराम, एएसआई फतेह सिंह, एएसआई जयप्रकाश, हवलदार गजानंद, सिपाही कप्तान सिंह, शिव कुमार, राम सिंह, राजेश कुमार, राजपाल, सुरेश की टीम ने होटल में दबिश दी। पुलिस ने एक कमरे में जुआ खेल रहे भादरा थाने के हिस्ट्रीशीटर जाकिर हुसैन पुत्र ज्यान मोहम्मद तेली निवासी वार्ड नम्बर 7 भादरा, होटल मालिक नबाव खां मारवाड़ी पुत्र इनायत खां निवासी वार्ड नम्बर 7 भादरा, हंसराज पुत्र रामचन्द्र फगेडिय़ा निवासी वार्ड नम्बर 22, मोहम्मद शकूर पुत्र फजल खां तेली निवासी वार्ड नम्बर 25, जयप्रकाश पुत्र सुलतान ज्याणी निवासी सादपुरा पुलिस थाना सिद्धमुख को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जा से एक लाख 39 हजार 490 रुपए की नगदी बरामद हुई।
स्पेशल टीम ने जुआरियों को दबोच कर फिर भादरा पुलिस को मौके पर बुलाया और जुआरियों को सौंप दिया। सभी के खिलाफ 3/4 आरपीजीओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे थाने की टीम की ओर से होटल में दबिश देेकर जुआरियों को पकडऩें की कार्रवाई से भादरा पुलिस की किरकरी हुई है।
भादरा। पुलिस ने बीती रात कस्बे में स्थित एक होटल में दबिश देकर जुआ घर का पर्दाफाश किया। पुलिस ने होटल मालिक व हिस्ट्रीशीटर सहित पांच जनों को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए दबोच लिया। इनके कब्जा से सवा लाख रुपए से अधिक की नगदी बरामद हुई है। इस कार्रवाई में भादरा पुलिस को अलग रखा गया।
जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र ङ्क्षसह मीणा को अम्बेडकर चौक पर स्थित मारवाड़ी होटल एण्ड रेस्टोरेंट में जुआ चलने की सूचना मिली। सूचना देने वाले ने भादरा पुलिस को कार्रवाई में साथ नहीं रखने का आग्रह किया था। इस पर भिरानी पुलिस थाना प्रभारी रामकुमार लेघा व एएसपी कार्यालय के हवलदार सहीराम, एएसआई फतेह सिंह, एएसआई जयप्रकाश, हवलदार गजानंद, सिपाही कप्तान सिंह, शिव कुमार, राम सिंह, राजेश कुमार, राजपाल, सुरेश की टीम ने होटल में दबिश दी। पुलिस ने एक कमरे में जुआ खेल रहे भादरा थाने के हिस्ट्रीशीटर जाकिर हुसैन पुत्र ज्यान मोहम्मद तेली निवासी वार्ड नम्बर 7 भादरा, होटल मालिक नबाव खां मारवाड़ी पुत्र इनायत खां निवासी वार्ड नम्बर 7 भादरा, हंसराज पुत्र रामचन्द्र फगेडिय़ा निवासी वार्ड नम्बर 22, मोहम्मद शकूर पुत्र फजल खां तेली निवासी वार्ड नम्बर 25, जयप्रकाश पुत्र सुलतान ज्याणी निवासी सादपुरा पुलिस थाना सिद्धमुख को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जा से एक लाख 39 हजार 490 रुपए की नगदी बरामद हुई।
स्पेशल टीम ने जुआरियों को दबोच कर फिर भादरा पुलिस को मौके पर बुलाया और जुआरियों को सौंप दिया। सभी के खिलाफ 3/4 आरपीजीओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे थाने की टीम की ओर से होटल में दबिश देेकर जुआरियों को पकडऩें की कार्रवाई से भादरा पुलिस की किरकरी हुई है।
No comments