Breaking News

गंगनहर में 2560 क्यूसेक पानी, अधिकतर नहरें खुलीं

श्रीगंगानगर। गंगनहर में आज 2560 क्यूसेक पानी हो जाने पर अधिकतर नहरें खुल गई हैं। इससे किसानों को काफी फायदा पहुंच रहा है। दो दिन पहले एकाएक पानी में आई गिरावट से किसानों को काफी चिंता हो गई थी और इसको लेकर किसान संगठन भी आंदोलन करने वाले थे। ऐसी स्थिति में पंजाब से पानी बढ़वाया गया है। हालांकि इस माह का शेयर 1300 क्यूसेक ही है। इसके बावजूद पंजाब शेयर से दोगुना पानी गंगकैनाल को दे रहा है।
किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता सुभाष सहगल ने बताया कि गत दिवस जहां 2250 क्यूसेक पानी गंग कैनाल में चल रहा था, जो अब बढ़कर 2560 क्यूसेक हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि बीकानेर कैनाल की साफ-सफाई और फिरोजपुर फीडर की लाइनिंग हुई होती तो 3 हजार क्यूसेक पानी चलाया जा सकता है।
गत दिवस रेगुलेशन कमेटी की बैठक में एच नहर के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार सहारण, एफ नहर के किसानों सहित अन्य नहरों के किसानों ने आक्रोश प्रकट किया कि पानी का असमान वितरण रोका जाए अन्यथा किसान आंदोलनात्मक कदम उठाएंगे।

No comments