Breaking News

मेले में पुरस्कृत होंगे सर्वश्रेष्ठ किन्नू, सब्जी उत्पादक

- उद्यान विभाग करवा रहा है फल-सब्जी प्रतियोगिता
श्रीगंगानगर। कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के तहत 28 और 29 जनवरी को रामलीला मैदान में आयोजित कृषि उन्नति किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी-2019 में सर्वश्रेष्ठ किन्नू, सब्जी उत्पादकों को उद्यान विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
उद्यान विभाग के सहायक निदेशक केशव कालीराणा ने बताया कि मेला आयोजन के तहत पहले दिन 28 जनवरी को किन्नू फल और दूसरे दिन 29 जनवरी को सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता होगी।
फल प्रतियोगिता में किन्नू और सब्जी प्रतियोगिता में गाजर, फूलगोभी एवं पत्तागोभी को शामिल किया जाएगा। विभाग के जसवंत बराड़ ने बताया कि सुबह 9 से 12 बजे तक फल प्रतियोगिता में किन्नू के 6 पीस और सब्जी प्रतियोगिता में गाजर 6 पीस व फूलगोभी एवं पत्तागोभी क्रमश: 3-3 पीस की प्रविष्टि अनिवार्य रहेगी।
फल-सब्जी के साइज, रंग और निर्धारित मापदंडों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 2500, द्वितीय को 1500 और तृतीय को 1000 रुपए का पुरस्कार आत्मा के तहत दिया जाएगा।

No comments