Breaking News

गणतंत्र दिवस पर 62 जनों को सम्मानित करेगा प्रशासन

- जिला कलेक्टर ने जारी की सूची
श्रीगंगानगर। महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन जिला प्रशासन विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले 62 जनों को सम्मानित करेगा। गत दिवस पुरस्कार चयन कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी थी, इसके बाद आज जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने 62 जनों की सूची जारी कर दी है। इसमें 37 अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संस्थाओं के 9 प्रतिनिधि, 13 खिलाड़ी और 3 सीएचसी और पीएचसी के प्रभारी हैं। इसमें सीएचसी श्रीकरणपुर, यूपीएचसी वार्ड नं. 4, 5, यूपीएचसी पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह केन्द्रीय सहकारी बैंक श्रीगंगानगर के प्रबंधक राकेश मीणा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता रोशनलाल वर्मा, कनिष्ट अभियंता विकास बिश्रोई, पशु चिकित्सालय फतूही के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. जुगलकिशोर अरोड़ा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास, प्रोगरामर महाप्रबंधक शुगर मिल राहुल कुमार छिंपा, विद्युत निगम के सहायक अभियंता पृथ्वी सिंह बलौदा, कनिष्ट अभियंता विद्युत निगम ममता शर्मा, काशीराम सहायक प्रोगरामर उप निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी, ठाकुर सिंह वरिष्ठ मुंंसीफ कार्यालय सैशन न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रकरण, प्रो. जयंत मल्होत्रा स.आचार्य राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़, हरपाल सिंह प्रधानाचार्य राउमावि 25 एच दलपतसिंहपुरा, राजीव चौपड़ा अध्यापक 8 एलएल श्रीगंगानगर को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।

No comments