Breaking News

ठोस कार्रवाई के आश्वासन पर व्यापारियों ने समाप्त की हड़ताल

- जिला कलक्टर ने बुलाई थी व्यापारियों और पुलिस की बैठक
श्रीगंगानगर। व्यापारी और उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना के विरोध के चलते पिछले तीन दिनों से फल-सब्जी मण्डी में जारी हड़ताल गुरुवार दोपहर बाद ठोस कार्रवाई के आश्वासन पर समाप्त हो गई।
जिला कलक्टर एन. शिवप्रकाश मदान ने इस संबंध में पुलिस प्रशासन और मंडी व्यापारियों को दोपहर बाद अपने ऑफिस में बुलाया था। इस दौरान बैठक में एडीशनल एसपी सुरेंद्र सिंह और कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में मंडी व्यापारी मौजूद रहे। फल-सब्जी मंडी समिति के सचिव रामप्रताप कलवासिया और सहायक सचिव हेमराज गुरहानी ने बताया कि बैठक में जिला कलक्टर ने पुलिस से इस बारे आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा तो एडीशनल एसपी सुरेंद्र सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि मामले के दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों ने गिरधारीलाल और उसके पुत्र सहित कर्मचारियों पर दर्ज झूठा मुकदमा वापिस लेेने की मांग की तो एडीशनल एसपी ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। दोषियों पर ठोस कार्रवाई के आश्वासन पर थोक फल एवं सब्जी मण्डी आढ़ती समिति के अध्यक्ष गुरदयाल सिंह खनूजा ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस-प्रशासन ने हमारी मांगें मान ली हैं। पिकअप यूनियन को मंडी से बाहर निकाला जाएगा। इस दौरान संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, कृष्ण मील, मंडी के सुरेंद्र सचदेवा, रोशनलाल, गिरधारीलाल और अजय गर्ग अन्य मौजूद रहे।

No comments