Breaking News

कुल्हाड़ी से मां की नृशंस हत्या

- सिर के टुकड़े-टुकड़े कर डाले
बीकानेर (एसबीटी)। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र की सलुण्डिया की ढ़ाणी में कलयुगी पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मिल कर मां की नृशंस हत्या कर दी। पुत्र ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके मां के सिर का मगज तक बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पति-पत्नी को राउण्डअप कर लिया है। शव को नोखा के सरकारी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवाया है।
थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि मृतका बाधु देवी पत्नी हजारीराम बिश्रोई निवासी सलुण्डिया की ढाणी थी। बाधु देवी का पुत्र निहालचंद बिश्रोई व मांगीलाल बिश्रोई ढाणी में रहते हैं। निहालचंद बिश्रोई जमीन अपने नाम करवाने नहीं करवाने पर अक्सर अपनी मां बाधु देवी से झगड़ा करता था। निहालचंद ने करीब डेढ़ वर्ष मां के साथ झगड़ा करके उसे घर से बाहर निकाल दिया था। इसके बाद बाधु देवी अपने दूसरे पुत्र मांगीलाल के साथ रहने लगी। 22 जनवरी को निहालचंद झूठ बोल कर अपनी मां बाधु देवी को अपने घर ले गया। वहां रात को अपनी पत्नी पार्वती देवी के साथ मिल कर कुल्हाड़ी व लाठी से हमला करके बाधु देवी की हत्या कर दी।
मृतक के पुत्र मांगीलाल की रिपोर्ट पर निहालचंद व निहालचंद की पत्नी पार्वती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मांगीलाल ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब साढ़े 11 बजे घर आया, तो निहालचंद  के घर मां बाधु देवी के चिल्लाने की आवाज सुन कर वहां गया। उस वक्त निहालचंद व पार्वती देवी मां पर कुल्हाड़ी से वार कर रहे थे। उसने बीच बचाव किया, तो निहालचंद उसके पीछे भी कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा। उसने अपने घर के दरवाजे बंद करके अपनी जान बचाई। निहालचंद उसके घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गया, तो उसने उसे पकड़ लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के आरोपी निहालचंद व उसकी पत्नी पार्वती को राउण्डअप करके पूछताछ की जा रही है। निहालचंद ने अपनी मां के सिर पर कुल्हाड़ी से इतने वार किए कि उसका चेहरा भी पहचानना मुश्किल हो गया। जमीन बाधु देवी के नाम थी। निहालचंद अपने हिस्से की जमीन अपने नाम करवाना चाहता था।

No comments