पंजाब में भीषण ओलावृष्टि, चारों ओर बर्फ की चादर
- श्रीगंगानगर जिले में तीन दिन शीतलहर की चेतावनी
श्रीगंगानगर/संगरूर। पंजाब के संगरूर के मालेरकोटला क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि ने किसानों की फसलें तबाह कर दी हैं। खेतों और कई गांवों की गलियों में बर्फ जम गई। खेत और गांव की गलियों का दृश्य किसी हिल स्टेशन की तरह नजर आया। लोगों ने गलियों से बर्फ हटाकर आने जाने के लिए रास्ता बनाया। मौसम विभाग ने 26, 27 एवं 28 जनवरी को श्रीगंगानगर जिले में शीतलहर की चेतावनी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओलावृष्टि ने ब्लॉक मालेरकोटला और शेरपुर के गांव माणकी, दुलमां, संदौड़, बापला, पंजगराइयां और मिठेवाल के अलावा अन्य गांवों में हजारों एकड़ में लगी गेहूं, चारा, आलू, गोभी, सरसों और विभिन्न सब्जियों की पनीरी को बर्बाद कर दिया।
आलम यह था कि खेत में लगी फसलें बर्फ की परत के तले दब गई। धूरी के कृषि अधिकारी जसविंदर सिंह ग्रेवाल, हरविंदर सिंह और पटवारी भुपिंदर सिंह ने खराब फसलों का जायजा लेते हुए कहा कि ओलावृष्टि के कारण करीब 1650 एकड़ में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं।
इस बीच, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले मेंं 26, 27 एवं 28 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप रहेगा। आज सुबह यहां गहरा कोहरा छाया रहा। जिससे आम जन जीवन प्रभावित हुआ। करीब दस बजे धूप निकलने से सर्दी से राहत मिली। 29 एवं 30 जनवरी को मौसम साफ रहेगा।
श्रीगंगानगर/संगरूर। पंजाब के संगरूर के मालेरकोटला क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि ने किसानों की फसलें तबाह कर दी हैं। खेतों और कई गांवों की गलियों में बर्फ जम गई। खेत और गांव की गलियों का दृश्य किसी हिल स्टेशन की तरह नजर आया। लोगों ने गलियों से बर्फ हटाकर आने जाने के लिए रास्ता बनाया। मौसम विभाग ने 26, 27 एवं 28 जनवरी को श्रीगंगानगर जिले में शीतलहर की चेतावनी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओलावृष्टि ने ब्लॉक मालेरकोटला और शेरपुर के गांव माणकी, दुलमां, संदौड़, बापला, पंजगराइयां और मिठेवाल के अलावा अन्य गांवों में हजारों एकड़ में लगी गेहूं, चारा, आलू, गोभी, सरसों और विभिन्न सब्जियों की पनीरी को बर्बाद कर दिया।
आलम यह था कि खेत में लगी फसलें बर्फ की परत के तले दब गई। धूरी के कृषि अधिकारी जसविंदर सिंह ग्रेवाल, हरविंदर सिंह और पटवारी भुपिंदर सिंह ने खराब फसलों का जायजा लेते हुए कहा कि ओलावृष्टि के कारण करीब 1650 एकड़ में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं।
इस बीच, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले मेंं 26, 27 एवं 28 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप रहेगा। आज सुबह यहां गहरा कोहरा छाया रहा। जिससे आम जन जीवन प्रभावित हुआ। करीब दस बजे धूप निकलने से सर्दी से राहत मिली। 29 एवं 30 जनवरी को मौसम साफ रहेगा।
No comments