जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही कम
श्रीगंगानगर। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति कम रही। सुबह जब निर्धारित समय पर कार्यक्रम शुरू हुआ तो, कड़ाके की ठंड के कारण पंडाल में भी आमजन की उपस्थिति कम थी। बाद में धूप खिलने से उपस्थिति बढऩे लगी।
उपस्थितों में न तो जनप्रतिनिधियों की संख्या ज्यादा थी और न ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की। स्थानीय विधायक, नगर परिषद सभापति सहित कई जनप्रतिनिधि दिखाई नहीं दिए। कांग्रेस के जगदीश जांदू व कुछ अन्य नेता मौजूद थे तो, भाजपा से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रही विनिता आहुजा व पूर्व जिलाप्रमुख सीताराम मौर्य ही कार्यक्रम में दिखाई दिए।
उपस्थिति कम रहने के कारण पंडाल में अधिकांश कुर्सियां खाली रही। धूप निकलने के बाद पंडाल में बैठे दर्शक भी मैदान के एक और लगाई गई कुर्सियों पर जा विराजे।
उपस्थितों में न तो जनप्रतिनिधियों की संख्या ज्यादा थी और न ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की। स्थानीय विधायक, नगर परिषद सभापति सहित कई जनप्रतिनिधि दिखाई नहीं दिए। कांग्रेस के जगदीश जांदू व कुछ अन्य नेता मौजूद थे तो, भाजपा से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रही विनिता आहुजा व पूर्व जिलाप्रमुख सीताराम मौर्य ही कार्यक्रम में दिखाई दिए।
उपस्थिति कम रहने के कारण पंडाल में अधिकांश कुर्सियां खाली रही। धूप निकलने के बाद पंडाल में बैठे दर्शक भी मैदान के एक और लगाई गई कुर्सियों पर जा विराजे।
No comments