Breaking News

दिल्ली व यूपी में बंधक बना कर युवक करता रहा दुष्कर्म

- पुलिस ने आरोपी को दबोचा
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर इलाके से भगाई गई युवती को बंधक बना कर दिल्ली व यूपी में दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को यूपी के उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जायेगा।
जांच अधिकारी एएसआई जयकुमार भादू ने बताया कि युवती के पिता ने पिछले दिनों मुकदमा नम्बर 28/19 दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि नागौरी कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश चमार उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा कर ले गया। मुकदमे की जांच के दौरान आरोपी के यूपी में गोरखपुर जिला अन्तर्गत गांव छपरा में होने का पता चला। इस पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और अमित को काबू कर लिया। उसके कब्जा से युवती को भी बरामद कर लिया था। युवती के बयान दर्ज करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया और उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 में बयान दर्ज करवा दिए। जांच के दौरान युवती से दुष्कर्म होने की  पुष्टि होने पर मुकदमे में धारा 376 और जोड़ दी गई।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अमित चमार उसे भगा कर दिल्ली ले गया। वहां बंधक बना कर चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद अमित उसे यूपी में अपने गांव छपरा ले गया। वहां भी  मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। अमित ने अपने परिजनों से बात भी नहीं करने दी।

No comments