ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत
बीकानेर। नोखा कस्बे में आज दोपहर ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार हादसे में मृतक की पहचान 20 वर्षीय आदम अली पुत्र उस्मान खां निवासी मेहनसर के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आदम अली बाइक लेकर हाइवे पर जा रहा था। जनता धर्मकांटा के निकट ट्रेलर चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया। उसके शरीर के चिथड़े उड़ गये। लोगों की भीड़ जुटने पर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है। हाइवे पर यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार हादसे में मृतक की पहचान 20 वर्षीय आदम अली पुत्र उस्मान खां निवासी मेहनसर के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आदम अली बाइक लेकर हाइवे पर जा रहा था। जनता धर्मकांटा के निकट ट्रेलर चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया। उसके शरीर के चिथड़े उड़ गये। लोगों की भीड़ जुटने पर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है। हाइवे पर यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई है।
No comments