Breaking News

दुनिया के टॉप 25 बिजनेस स्कूलों की रैंकिंग जारी

- आईबीएस हैदराबाद को मिला 24वां स्थान
नई दिल्ली। दुनिया के टॉप बिजनेस स्कूलों की लिस्ट में हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस को 24 वां स्थान मिला है। 2018 में यह संस्थान 28वें पायदान था, इस बार इसकी रैंकिंग में चार पायदान का सुधार हुआ है।
साथ ही कोलकाता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) ने भी इस सूची में 29 पायदान की छलांग लगाते हुए 49 वां और आईआईएम बेंगलुरू दो पायदान के सुधार के साथ 33वें स्थान पर है। पिछली बार के मुकाबले आईआईएम अहमदाबाद 16 स्थान गिरकर 47वें स्थान पर आ गया है। किस देश में कितने बिजनेस स्कूल के आधार पर बनाई गई सूची में चार बिजनेस स्कूलों के साथ भारत पांचवें स्थान पर है। 100 देशों की इस सूची में 6 बिजनेस स्कूलों के साथ चीन तीसरे, पांच बिजनेस स्कूलों के साथ फ्रांस चौथे, 11 बिजनेस स्कूलों के साथ ब्रिटेन, दूसरे और 51 टॉप बिजनेस स्कूलों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है।

No comments