जिम के आगे से एक्टिवा चोरी
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को मीरा चौक पुलिस चौकी के निकट एक जिम के आगे से एक्टिवा चोरी हो गई। पुलिस ने शाम को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। संजय कॉलोनी निवासी स्वाति गुप्ता पत्नी रतन गुप्ता ने रिपोर्ट दी कि वह पंतजलि स्टोर के बेसमेंट में स्थित जिम में आई थी। कुछ देर बाद बाहर आई तो स्कूटी नम्बर आरजे 13 एसई-2620 गायब थी। अज्ञात चोर उसकी स्कूटी को चोरी करके ले गया। जांच अधिकारी एएसआई हरपाल ज्याणी ने उन्हें बताया कि शहर के सभी थानों में जाकर पता करो कि कहीं कोई लावारिस स्कूटी तो बरामद नहीं हुई। ऐसी सलाह देने वाली पुलिस शहर में धड़ाधड़ बाइक चोरी करने वाले चोरों को क्या पकड़ेगी।
No comments