Breaking News

धारदार हथियारों से युवक की हत्या

- एक युवक गंभीर रूप से घायल
- रेलवे ट्रेक पर मिली पलम्बर की लाश
रायसिंहनगर। धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गई और लाश को रेलवे ट्रेक पर फैंक दिया। इसी घटनाक्रम के बीच धारदार हथियार से किए गये हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार बीती रात सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन समीर कुरेशी पुत्र असगर कुरेशी ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि  बीती रात वह अपने घर के चौबारे पर पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता आरएमपी हैं। बीती रात सतपाल मेघवाल, इन्द्र कुमार पुत्र दीपाराम मेघवाल निवासी वार्ड नम्बर 5, मक्कू पुत्र साधुराम निवासी वार्ड नम्बर 5, हेतराम का पुत्र एक मरीज को लेकर उसके घर पिता से दवा लेने आये थे। उसके पिता ने मरीज को ड्रीप लगा दी, लेकिन आरोपियों ने ड्रीप सही लगाने की बात को लेकर उसके पिता से झगड़ा कर लिया।
वह बीच में आया, तो आरोपियों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और फरार हो गये। उसके पिता ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन इस मामले में आज सुबह उस वक्त नया मोड़ आ गया जब एक आरोपी सतपाल मेघवाल पुत्र जयराम मेहरड़ा निवासी वार्ड नम्बर 5 रायङ्क्षसहनगर की रक्तरंजित लाश 24 पीएस के निकट, संस्कृत विद्यालय के पीछे रेलवे ट्रेक पर मिली। पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया, तो उसकी पहचान सतपाल मेघवाल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा दिया।
पुलिस उप अधीक्षक आनन्द स्वामी व थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह पहले मौके पर फिर अस्पताल में पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद बताया कि सतपाल की हत्या के तार बीती रात हुई घटना से जुड़े होने की आशंका है। सतपाल के सिर में घातक चोटें लगी हुई थी। मृतक के परिजनों ने भी सतपाल की हत्या होने की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक सतपाल पलम्बर था। समीर कुरेशी द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमे में सतपाल मेघवाल भी आरोपी था। अभी तक की जांच पड़ताल में सामने आया है कि बीती रात जब समीर कुरेशी के साथ झगड़ा हुआ था, उस वक्त सतपाल के साथ उसके साथी भी समीर के घर मौजूद थे। बरहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया सतपाल की हत्या होना लग रहा है।

No comments