नहर से महिला की लाश बरामद, पहचान नहीं
सूरतगढ़। सिटी पुलिस ने माणकसर के निकट 34 पीबीएनए नहर से एक महिला की लाश बरामद की है। शव को सरकारी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा दिया है। शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई पेमाराम ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर अस्पताल में पहुंचा दिया है। मृतका की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष है। शव पहचान योग्य है। नाक में सोने जैसा एक कोका पहना हुआ है। दाहिने हाथ में चांदी जैसा एक कड़ा है।
बूंटीदार सलवार व छापेदार जम्फर पहना हुआ है। शव करीब तीन दिन पुराना लग रहा है। शव के बारे में प्रदेश के पुलिस थाना में सूचना भेज कर पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई पेमाराम ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर अस्पताल में पहुंचा दिया है। मृतका की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष है। शव पहचान योग्य है। नाक में सोने जैसा एक कोका पहना हुआ है। दाहिने हाथ में चांदी जैसा एक कड़ा है।
बूंटीदार सलवार व छापेदार जम्फर पहना हुआ है। शव करीब तीन दिन पुराना लग रहा है। शव के बारे में प्रदेश के पुलिस थाना में सूचना भेज कर पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
No comments