हरियाणा में एटीएम लूट की तीन वारदात कर चुके हैं लुटेरे
- लूट में मिली नगदी से खरीदी कार
हनुमानगढ़। टिब्बी पुलिस की गिर$फ्त में आये दो लुटेरों ने पुलिस की पूछताछ में कुछ राज उगले हैं। इस गैंग ने हरियाणा में एटीएम लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया और लूट की रकम से कार भी खरीदी। मौके से फरार दो युवकों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें हरियाणा भेजी गई हैं।
थाना प्रभारी शकील अहमद ने बताया कि घटना गुरूवार की रात करीब 3:20 एसबीआई के एटीएम पर तैनात गार्ड को बंधक बना कर एटीएम लूटने का प्रयास करने के आरोपी हरियाणा के जींद जिला के गांव संथली निवासी 40 वर्षीय साहब सिंह मेहरा सिख व 20 वर्षीय गुरजीत सिंह निवासी सनियाणा फतेहाबाद हरियाणा को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जा रहा है। दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिल कर हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर तीन एटीएम को लूटा था। टिब्बी में जिस कार में सवार होकर वह आये थे, वह कार भी उन्होंने लूट की रकम से खरीदी थी। इलाके में लूट की वारदात के बारे में युवकों से रिमांड लेने के बाद पूछताछ की जायेगी। गौरतलब है कि आरोपियों ने गार्ड को बंधक बना कर एटीएम तोडऩे का प्रयास किया था, लेकिन ऐन वक्त पर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। ऐसे में वारदात टल गई।
हनुमानगढ़। टिब्बी पुलिस की गिर$फ्त में आये दो लुटेरों ने पुलिस की पूछताछ में कुछ राज उगले हैं। इस गैंग ने हरियाणा में एटीएम लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया और लूट की रकम से कार भी खरीदी। मौके से फरार दो युवकों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें हरियाणा भेजी गई हैं।
थाना प्रभारी शकील अहमद ने बताया कि घटना गुरूवार की रात करीब 3:20 एसबीआई के एटीएम पर तैनात गार्ड को बंधक बना कर एटीएम लूटने का प्रयास करने के आरोपी हरियाणा के जींद जिला के गांव संथली निवासी 40 वर्षीय साहब सिंह मेहरा सिख व 20 वर्षीय गुरजीत सिंह निवासी सनियाणा फतेहाबाद हरियाणा को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जा रहा है। दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिल कर हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर तीन एटीएम को लूटा था। टिब्बी में जिस कार में सवार होकर वह आये थे, वह कार भी उन्होंने लूट की रकम से खरीदी थी। इलाके में लूट की वारदात के बारे में युवकों से रिमांड लेने के बाद पूछताछ की जायेगी। गौरतलब है कि आरोपियों ने गार्ड को बंधक बना कर एटीएम तोडऩे का प्रयास किया था, लेकिन ऐन वक्त पर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। ऐसे में वारदात टल गई।
No comments