कॉपरेटिव सोसायटी संचालक 30 लाख लेकर फरार
- एजेंट ने करवाया धोखाधड़ी का मुकदमा
श्रीकरणपुर। मोटा ब्याज के लालच में लोगों ने अपने लाखों रुपए मनी क्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी में जमा करवा दिए और सोसायटी संचालक मोटी रकम लेकर फरार हो गया। लोगों ने जब एजेंट से रुपयों का तकाजा किया, तो एजेंट ने सोसायटी संचालक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 20 देवता कॉलोनी श्रीकरणपुर निवासी शंकरलाल कुमावत पुत्र मदनलाल ने रिपोर्ट दी कि मुकेश हलदिया पुत्र योगेश्वर हाल निवासी व्यास कॉलोनी बीकानेर ने यहां मनी क्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी का ऑफिस खोला। मुकेश हलदिया के कहने पर उसने करणपुर व आसपास के लोगों का रुपया सोसायटी में जमा करवाया। लोगों के लाखों रुपए की एफडीआर करवा दी। अधिक ब्याज के लालच में लोगों ने सोसायटी में फसा जमा करवा दिया। शंकरलाल ने आरोप लगाया कि मुकेश हलदिया ने उसके व लोगों के 30 लाख रुपए हड़प कर लिए।
मुकदमे की जांच एअसाई राकेश स्वामी को सौंपी गई है।
श्रीकरणपुर। मोटा ब्याज के लालच में लोगों ने अपने लाखों रुपए मनी क्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी में जमा करवा दिए और सोसायटी संचालक मोटी रकम लेकर फरार हो गया। लोगों ने जब एजेंट से रुपयों का तकाजा किया, तो एजेंट ने सोसायटी संचालक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 20 देवता कॉलोनी श्रीकरणपुर निवासी शंकरलाल कुमावत पुत्र मदनलाल ने रिपोर्ट दी कि मुकेश हलदिया पुत्र योगेश्वर हाल निवासी व्यास कॉलोनी बीकानेर ने यहां मनी क्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी का ऑफिस खोला। मुकेश हलदिया के कहने पर उसने करणपुर व आसपास के लोगों का रुपया सोसायटी में जमा करवाया। लोगों के लाखों रुपए की एफडीआर करवा दी। अधिक ब्याज के लालच में लोगों ने सोसायटी में फसा जमा करवा दिया। शंकरलाल ने आरोप लगाया कि मुकेश हलदिया ने उसके व लोगों के 30 लाख रुपए हड़प कर लिए।
मुकदमे की जांच एअसाई राकेश स्वामी को सौंपी गई है।
No comments