Breaking News

समारोह में इनका प्रदर्शन रहा श्रेष्ठ

श्रीगंगानगर। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड प्रदर्शन में दक्ष वर्ग में राजस्थान शस्त्रबल को प्रथम, अर्बन होमगार्ड को द्वितीय, एनसीसी जूनियर को तृतीय स्थान मिला। अदक्ष वर्ग में चौ. बल्लूराम गोदारा कन्या महाविद्यालय को प्रथम, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड को द्वितीय और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (मटकाचौक) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नोजगे पब्लिक स्कूल को प्रथम, सैक्रडहार्ट स्कूल को द्वितीय और टायनी टॉट्स स्कूल को तृतीय स्थान मिला। झांकियों में वन विभाग को प्रथम, यातायात पुलिस को द्वितीय और जिला परियोजना समग्र शिक्षा को तृतीय स्थान मिला। इन सभी को कार्यक्रम समापन से पहले सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के दौरान 71 प्रतिभाएं सम्मानित हुई।

No comments