Breaking News

एनीमिया व नशामुक्त राजस्थान अभियान शुरू

- मटका चौक स्कूल में हुआ कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर आज दो मिनट के मौन व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर एनीमिया मुक्त और नशा मुक्त अभियान पूरे प्रदेश में एक साथ शुरू हुआ। अभियान लगातार चलेंगे ताकि प्रदेश को एनीमिया और नशा मुक्त बनाया जा सके। जिला मुख्यालय व खण्ड मुख्यालय आदि पर भी एक साथ अभियान की शुरुआत हुई। जहां प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपना योगदान दिया।
मटका चौक स्थित राजकीय बालिका सी.सै. स्कूल में सुबह 11 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक एचएस बराड़, सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यादव सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि दोनों अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों का आपसी समन्वय हो चुका है। पूरे जिले को एनिमिया मुक्त और नशामुक्त बनाना है, इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। शुरूआत में शहीदी दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं। इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य केंद्रों पर साढ़े 11 बजे आईएफए टेबलेट वितरण की गई।


No comments