Breaking News

सामान उठाने की ऐसी औपचारिकता से क्या फायदा

- पहले ही सूचना मिल जाती है पुलिस आ रही है
श्रीगंगानगर। दुकानों के बाहर रखा सामान व बोर्ड उठाने की पुलिस की ऐसी औपचारिकता का क्या फायदा है। पुलिस के आने से पहले ही दुकानदारों को सूचना मिल जाती है। ऐसी कार्रवाई केवल दिखावा साबित हो रही है। यह आरोप उस वक्त सुनने को मिले, जब आईपीएस प्रो. हितिका वासल के नेतृत्व में जनता ट्रक यूनियन मार्ग पर पुलिस फोर्स सामान उठाने पहुंची।
जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु आईपीएस हितिका वासल, पुरानी आबादी पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप वालिया पुलिस जाब्ते के साथ जनता ट्रक यूनियन पुलिया से उदाराम चौक मार्ग पर दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान उठाने पहुंचे। इस दौरान दुकानदार महेश दिनोदिया ने आईपीएस हितिका से बातचीत करते हुए कहाकि उनके पास पहले से ही पुलिस फोर्स के इस एरिया में आने की सूचना है। सब दुकानदारों ने अपने सामान भीतर रख लिया है। ऐसी कार्रवाई की सूचना अगर लीक होती है, तो ऐसे पुलिस फोर्स का समय खराब करने का कोई फायदा नहीं है। ऐसे अभियान  का क्या फायदा है। दिनोदिया ने आग्रह किया कि प्रभावी कार्रवाई के लिए सूचना लीक करने वाले विभीषण से पहले निपटें, फिर ऐसी कार्रवाई करें। इस पर आईपीएस हितिका ने भविष्य में ऐसा नहीं होने का भरोसा दिलाया।
इस बातचीत के बाद पुलिस अधिकारी पैदल ही नगर परिषद की गाड़ी में दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान उठाते हुए आगे निकल पड़े। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई मेें नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक सुमित फुटेला की टीम दो ट्रैक्टर ट्राली व दो टिप्पर के साथ लगी रही।


No comments