Breaking News

तीन कस्बों को छोड़कर श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में ठप रही विद्युत सप्लाई

- रिको स्थित 220 केवी की मैन बस बार में हुआ ब्लास्ट
श्रीगंगानगर। बुधवार दोपहर में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों की विद्युत सप्लाई एकाएक ठप हो गई। इस कारण उद्योग धंधों में एकदम से ब्रैक लग गया। जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को भी एकाएक सप्लाई ठप होने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई। बाद में बताया गया कि रिको स्थित मुख्य 220 केवी जीएसएस में तकनीकी खराबी के कारण शटडाऊन लिया गया है।
जोधपुर डिस्कॉम के अधिक्षण अभियंता केके कस्वां ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे रिको स्थित जीएसएस में तकनीकी खराबी के कारण दोनों जिलों की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। उन्होंने बताया कि अनूपगढ़, घड़साना और विजयनगर कस्बे को छोड़कर पूरा ईलाका विद्युत सप्लाई से महरूम हो गया। हनुमानगढ़ व पदमपुर की लाईनों से भी सप्लाई नहीं ली जा सकी।
रिको जीएसएस प्रभारी सहायक अभियंता नरेश लालगढिय़ा ने बताया कि मैन बस बार में ब्लास्ट होने के कारण इन्सुलेटर डैमेज हो गया था।
ऐसे में जयपुर सम्पर्क करने के बाद एसटीपीएस से शटडाऊन लेना पड़ा। शटडाऊन लेकर तकनीकी खराबी दूर कर दोपहर करीब 1.45 बजे सप्लाई चालु करवाई गई।

No comments