Breaking News

सड़क निर्माण की आड़ में लाखों का मलबा घोटाला

- डालना था सद्भावनानगर के गड्ढों में, पहुंचाया जा रहा हनुमानगढ़ रोड पर निजी भूखण्डों में
श्रीगंगानगर। सुखाडिय़ा सर्किल से मीरा चौक होते हुए चहल चौक तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान बड़े स्तर पर मलबा घोटाले की आशंका जताई जा रही है। सड़क निर्माण का कार्य आरएसआरडीसी की ओर से करीब 15 करोड़ रुपए में करवाया जा रहा है। इस सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष बजट जारी किया गया है।
सड़क निर्माण का कार्य जिस ठेकेदार फर्म को दिया हुआ है, यह फर्म अनुबंध का उल्लंघन करते हुए निर्धारित स्थान पर मलबा नहीं डालकर निजी खाली भूखण्डों पर भर्ती कर कमाई कर रही है। सूत्रों के अनुसार निजी भूखण्ड में 400 से 500 रुपए प्रति ट्राली के हिसाब से मलबा डाला जा रहा है।
आरएसआरडीसी के साथ ठेकेदार ने जो अनुबंध कर रखा है, उसके अनुसार मलबा सूरतगढ मार्ग पर सद्भावना नगर के गड्ढों में डाला जाना है, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा। ठेकेदार के कारिंदे मीरा चौक के पास से सड़क खुदाई का मलबा ट्रालियों में भर कर हनुमानगढ़ मार्ग के पास नोजगे स्कूल के सामने एक बड़े भूखण्ड में भर्ती कर रहे हैं।
उक्त भूखण्ड पर सैकड़ों ट्राली मलबा डाला जा चुका है। इस घोटाले की जानकारी आरएसआरडीसी के अभियंताओं को मिल चुकी है, लेकिन वे कार्रवाई से बच रहे हैं। यदि ईमानदारी से कार्रवाई की जाती है तो लाखों रुपए का मलबा घोटाला सामने आ सकता है।
घोटाला करेगा तो भुगतेगा ठेकेदार : आरएसआरडीसी के सहायक अभियंता विजय कोचर के अनुसार सड़क निर्माण और मलबा उठाव का ठेका सूरतगढ़ की विशाल कंस्ट्रक्शन कम्पनी के पास है। ठेकेदार को मलबा सद्भावना नगर के गंदे पानी वाले गड्ढों में डालना है। यदि वह मलबा किसी अन्य भूखण्ड पर डाल रहा है तो, जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ठेकदार मलबा घोटाला करेगा तो खुद ही भुगतेगा।

No comments